वॉशिंगटन. सोशल मीडिया पर फॉलो की जाने वाली सबसे मशहूर बिल्लियों में से एक अमेरिका की बौनी बिल्ली 'लिल बब' की रविवार को मौत हो गई। 8 साल की की लिल बब के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टम्बरलर और यूट्यूब पर 67 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा, इस बिल्ली की अपनी वेबसाइट और खुद का ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर भी है।
कई शारीरिक परेशानियों से पीड़ित इस बिल्ली के सम्मान में एक नेशनल फंड बनाया गया था। इस फंड में इसकी मदद से विशेष जरूरतों वाले जानवरों की मदद के लिए करीब 5 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं। नासा ने भी इंस्टाग्राम पर बिब को श्रद्धांजलि दी। लिखा, "अंतरिक्ष में मिलेंगे। प्यारी बब। आपकी यात्रा सुरक्षित रहे।"
'हड्डी के संक्रमण से जूझ रही थी'
लिल बब के मालिक माइक ब्रिडावस्की ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बिल्ली की याद में एक पोस्ट लिखकर कहा, "वह शनिवार के रात अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी बिस्तर में गई थी। लेकिन, रविवार सुबह अचानक हमारे जागने से पहले ही वह अपनी नींद में शांति से गुजर गई। मैं हमेशा उसके स्वास्थ्य के बारे में पूरी तरह से पारदर्शी रहा हूं, और यह कोई रहस्य नहीं था कि वह लगातार और हड्डी के संक्रमण से जूझ रही थी।"
कचरे के ढेर में मिली थी